Alto 800 : ऑल्टो 800 एक छोटी हैचबैक कार है। इस कार को भारत में 2012 में पेश किया गया था और तब से यह भारतीय लोगों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गई है। अच्छी ईंधन दक्षता वाली सस्ती और विश्वसनीय कार चाहते हैं, उनके लिये यह सबसे खास ऑप्शन है। अब न्यू अल्टो 800 को आप बाईक की किमत में घर ले जा सकते है। जी हा… आप सही पढ रहे है।
अब मारुती के नये emi प्लान्स के हिसाब से आप इस कार सिर्फ बाईक की किमत में घर ले जा सकते है। बहोत सारे लोगो का सपना होता है की, उनके पास गाडी हो, लेकीन वो कम मेंटेनन्स और मायलेज वाली… मगर लोग खरीद नहीं पाते है। लेकीन अब मारुती सुझुकी कंपनी आपको अपने बजेटवाली कार एक अच्छा ऑफर दे रही है।
न्यू अल्टो 800 कार आपको बाइक की रेट में मिल जाएगी और वही आपको बता दें कि यह कार मार्केट में न्यू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। इस कंपनी का बेस मॉडल का प्राइस 3.33 लाख से 4.50 लाख तक है। इस कार को आपण सिर्फ 80 हजार के डाऊनपेमेंट पर घर ले जा सकते है।
पेट्रोल वेरिएंट: ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) के मुताबिक ऑल्टो 800 के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.05 किमी/लीटर (किलोमीटर प्रति लीटर) है। हालांकि, ड्राइविंग की स्थिति और कार के रखरखाव के आधार पर वास्तविक माइलेज भिन्न हो सकती है।
यह भी पढे : 7.7 लाख की कार बनी नंबर-1; ब्रेज़्ज़ा, क्रेटा, नेक्सॉन को छोड दिया पीछे
सीएनजी वेरिएंट: ऑल्टो 800 के सीएनजी वेरिएंट में एआरएआई के अनुसार 31.59 किमी/किलोग्राम (किलोमीटर प्रति किलोग्राम) का दावा किया गया है। यह सीएनजी वेरिएंट को पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में अधिक ईंधन कुशल बनाता है।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://wa.me/919850875845?text=I-am-interested%20)