Maruti Suzuki Safety Rating : मारुति कारों की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मारुति सुजुकी कंपनी की सफलता मारुति द्वारा कम लागत पर अधिक माइलेज देने वाली कारों के उत्पादन के कारण है। माइलेज पर फोकस कर के मारुति सुजुकी ने हमेशा सुरक्षा को दूर रखा है। लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं और कारों की सुरक्षा पर सवाल उठाने लगे हैं। ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे देखकर आप भी मारुति की ‘ये’ 2 कार खरीदने से पहले सोचेंगे।
मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों मारुति वैगनआर और मारुति ऑल्टो का हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया और नतीजे देखने के बाद पता चला कि मारुति की ये कारें सेफ्टी में फेल हैं। इन दोनों कारों को चाइल्ड सेफ्टी के मामले में ‘0’ स्टार रेटिंग मिली है। अगर हम बच्चों के साथ कार में सफर कर रहे हैं और गलती से दुर्घटना हो जाती है, तो बच्चों की जान जोखिम में पड़ जाती है।
यह भी पढे : देश की फेव्हरेट स्प्लेंडर अब इलेक्ट्रिक में; देखिये क्या है मायलेज और किमत
इतना ही नहीं, इन दोनों कारों को पहले एडल्ट सेफ्टी में ‘0’ जीरो स्टार मिल चुके हैं। लेकिन अब मारुति के ऑल्टो के अपडेटेड वर्जन के साथ इसे एडल्ट सेफ्टी में 1 स्टार मिल गया है। जो ज्यादा खास नहीं है। भारत में ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.95 लाख रुपये के बीच है और वैगनआर की कीमत 5.53 लाख रुपये से 7.41 लाख रुपये के बीच है।
हम भी कंपनी से कहना चाहते है की…. भैय्या…. इतना पैसा लेते हो तो फिर सेफ्टी में कंजूसी क्यू???
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)