grand vitara : अब तक कई ऑटो कंपनियों ने मारुति को पछाड़ने की कोशिश की है, लेकिन मारुति ने अपना ही खेल खेला है। माइलेज के मामले में मारुति ने जो बाजार तैयार किया है, उसे कोई तोड़ नहीं पाया है। अब मारुति ने एक और कार लॉन्च की है जिसने स्कॉर्पियो, सेल्टोस, क्रेटा को तगड़ा झटका दिया है। इस कार का नाम मारुति ग्रैंड विटारा है और इस SUV को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
दरअसल इस एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा और टाटा की गाडीयो की डिमांड थी। मारुति की सिर्फ कार सेग्मेंट में ही डिमांड रही। लेकिन अब मारुति ग्रैंड विटारा के लॉन्च के साथ ही मारुति ने एसयूवी सेगमेंट में भी धमाल मचा दिया है। कार को बड़ी संख्या में बेचा गया है और ग्रैंड विटारा एसयूवी सेगमेंट में ‘बेस्ट सेलिंग एसयूवी’ बन गई है। मार्च महीने के आंकड़े सामने आए हैं और ग्रैंड विटारा की कुल 10,045 यूनिट्स, स्कॉर्पियो की 8,788 यूनिट्स और सेल्टोस की कुल 6,554 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
यह भी पढे : Mahindra Scorpio का काम तमाम; 10 लाख वाली गाडी ने दिखाया आसमान
कल तक कार सेगमेंट में नंबर 1 रही मारुति सुजुकी अब SUV सेगमेंट में भी नंबर 1 पर आ गई है। इस grand vitara कार का वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा होता है। मारुति ग्रैंड विटारा की प्रतीक्षा अवधि नई दिल्ली में 7.5-8.5 महीने, गुरुग्राम में 3 से 4 महीने, चेन्नई में 2 महीने और पुणे में 3-4.5 महीने है। पहले इस कार की कीमत कम थी। लेकिन अब इस कार की कीमत 10.70 लाख से शुरू होती है। इस कार का टॉप-एंड मॉडल 19.95 लाख रुपये में उपलब्ध है।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)