Hyundai Aura CNG : मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते लोग माइलेज को ध्यान में रखकर कार खरीद रहे हैं। बाजार में अब पेट्रोल-डीजल के सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऐसे 2 विकल्प उपलब्ध हैं। लोग चार पहिया वाहनों में सीएनजी खरीदना पसंद कर रहे हैं। अब Hyundai ने बाजार में एक नई सेडान लॉन्च की है, जिसका सीधा मुकाबला Swift Dzire से होगा। इस कार का नाम हुंडई ऑरा है और यह कार पेट्रोल-डीजल-सीएनजी में उपलब्ध है।
Hyundai Aura CNG कार अपने हाई माइलेज और कम कीमत के कारण Swift Dzire को एक टफ देगी। इस कार का माइलेज 28 किमी तक है और कीमत 6.33 लाख से शुरू होती है। इस कार का डीजल वेरिएंट भी 25 kmpl का माइलेज देता है। साथ ही इस कार में 2 ऑप्शन मैनुअल और ऑटोमैटिक दिए गए हैं। इस कार में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई हाई-टेक और पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं।
कार रिवर्सिंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और छह एयरबैग सहित कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है। सभी खूबियों को देखते हुए यह कार निश्चित तौर पर डिजायर को टक्कर दे सकती है। साथ ही Hyundai Aura का मुकाबला Honda Amaze, Tata Tigor से होगा।
यहां देखें Hyundai Aura CNG की इमेजेस
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)