Royal Enfield Electric Bike : ‘बुलेट’ नाम हमें सभी रॉयल चीजों की याद दिलाता है। बुलेट का रॉयल लुक, रॉयल साउंड, रॉयल फीचर्स और रॉयल मालिक… बुलेट कोई रेगुलर कार नहीं बल्कि जुनून और पैसे वाले आदमी की बाईक है। पिछले कई सालों से बुलेट ने भारतीय लोगों के दिमाग और दिलों पर राज किया है। बुलेट के कई मॉडल और व्हेरीयंट आ चुके हैं, लेकिन फिर भी बुलेट की लोकप्रियता बनी हुई है। भले ही आज भारत में युवा स्पोर्ट्स बाइक्स की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन बुलेट की डिमांड अभी भी वैसी ही है जैसी पहले थी। शुरुआत में बुलेट डीजल से चलती थी, बाद में पेट्रोल में आई और आने वाले दिनों में हम बुलेट को इलेक्ट्रिक रूप में देखेंगे।
इलेक्ट्रिक बुलेट कब आएगी? क्या होंगे फीचर्स और कीमत? माइलेज कितना होगा? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले रॉयल एनफील्ड के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा था कि, अगले कुछ दिनों में आप सड़क पर इलेक्ट्रिक बुलेट दौड़ते हुए देखेंगे। अब वह दिन दूर नहीं, क्योंकि अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वह ‘इलेक्ट्रिक बुलेट’ लॉन्च कर रही है।
यह भी पढे : होंडा शाइन 100 की बढी टेंशन; अब हिरो लायेगी सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा मायलेज देनेवाली बाईक
मिली जानकारी के मुताबिक अब लोकल जगह पर इलेक्ट्रिक बुलेट्स का निर्माण होने जा रहा है। क्योंकि बैटरी के आयात से बुलेट की कीमत बढ़ सकती है। इस Electric Bullet में 96 वोल्ट का सिस्टम लगाया जा सकता है। नई इलेक्ट्रिक बुलेट का माइलेज करीब 150 किलोमीटर हो सकता है और कीमत करीब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। इलेक्ट्रिक बुलेट को क्लासिक लुक के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Electric Bullet के बेसिक डिजाइन में कई बदलाव होंगे तो इसका लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इस नई बुलेट में कई हाईटेक फीचर दिए गए हैं। इस बुलेट को आने वाले साल में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कुछ जानकारों की मानें तो इलेक्ट्रिक बुलेट 2025 में भी लॉन्च हो सकती है।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)