Mahindra Bolero : भारत ही एक ऐसा देश है जहां टैलेंट की भरमार है। जुगाड़ और टैलेंट दो चीजों के दम पर भारत ने कई आविष्कार किए, कारनामे किए और लोकप्रियता हासिल की। हमने पहले कई जुगाडू लोगों को देखा है। लेकिन अब इन अंकल द्वारा किया गया यह जुगाड देखकर आप भी चौंक जाएंगे, जैसे आनंद महिंद्रा शॉक हो गये। बोलेरो एक ऑफरोड और लंबी यात्रा करने वाला वाहन है, ये हम सभी जानते है। हालांकि, लंबी यात्रा के दौरान कुछ जगहों पर शौचालय की सुविधा नहीं होती है या कुछ जगह है भी तो यह अच्छा नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस अंकल ने बोलेरो में ही शौचालय बनवा दिया।
फिलहाल शौचालय वाली इस बोलेरो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिंद्रा बोलेरो के मालिक के इस कारनामे को खुद महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने नोटिस किया है। इस बोलेरो के मालिक, जो एक इलेक्ट्रिक कन्सल्टंट हैं, इन्होने बोलेरो में ‘शौचालय’ बनाने के पीछे की सच्ची कहानी बताई है।
इस बोलेरो के मालिक विंड टर्बाइन और सोलर पैनल पर काम करते है और इसके लिए उन्हे दूर-दूर का सफर करना पड़ता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों और पहाड़ों की यात्रा करनी पड़ती है। इसके लिए उन्होंने महिंद्रा बोलेरो को चुना। उन्होंने कहा कि कई बार मुझे बहुत ही दुर्गम इलाकों में जाना पड़ता है जहां लोग नहीं होते, ऐसे में वॉशरूम की सुविधा नहीं है। इसलिए मुझे कार में शौचालय बनाने का विचार आया। कोविड के दौरान इस शौचालय की जरूरत भी बढ़ गई क्योंकि यह स्वास्थ्य की चिंता का विषय बन गया।
यह भी पढे : होंडा शाइन 100 की बढी टेंशन; अब हिरो लायेगी सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा मायलेज देनेवाली बाईक
यह शौचालय मैंने महज 65 हजार रुपए में बनाया है। इस संशोधन में और बनाने में कई लोगों ने मेरी मदद की। प्लेन में जैसे टॉयलेट होता है वैसा सेम टॉयलेट मैंने बोलेरो में लगाया है और वेस्टर्न टॉयलेट आरामदायक है। बोलेरो में 2 अलग-अलग पानी की टंकियां लगाई गई हैं। पानी सप्लाई के लिए इलेक्ट्रिक बैटरी लगाई गई है, यह जानकारी बोलेरो के मालिक ने दी।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)