mahadbt lottery 2023 list : 2014 से लेकर आज तक देश में मोदी सरकार बहुत सारी योजनाए लेकर आया है। यह योजनाए खास कर किसान भाईयो के लिए है। हालही में ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के माध्यम चल रही एक योजना कि सूची सामने आई है। इस लेख के माध्यम से हम आपको वह पुरी स्कीम समझायेंगे। यदि आप भी महाडीबीटी पोर्टल के माध्यम से ट्रैक्टर योजना जानते है या फिर अप्लाय किया है तो यह खुशखबर आपके लिए है। क्योंकि ट्रैक्टर सब्सिडी योजना की लाभार्थी सूची हाल ही में घोषित की गई है।
इस सूची में बहोत सारे लोगो के नाम आयेंगे और जिनके नाम इसमें आते है, उनको तुरंत 10 लाख रुपये ट्रैक्टर सब्सिडी के लिए दिये जायेंगे। हाल ही में जो लिस्ट सामने आई है, उसमें महाराष्ट्र के 2 लाख से ज्यादा किसानों का चयन किया गया है। और जल्द ही एक और लाभार्थी सूची जारी की जाएगी। जिन किसानों के नाम इस सूची में नहीं हैं उनके नाम अगली सूची में आने की संभावना है।
अगर आपने भी इस ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के लिये अप्लाय किया है तो सूची में चेक करे कि अपना नाम आया है? अगर आया है तो आपको नीचे दिये हुये दस्तावेज अपलोड करने होगे।
अपलोड करने के लिये दस्तावेज :- आरसी बुक, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, सतबारा ट्रांसक्रिप्ट, आठ ए ट्रांसक्रिप्ट, ट्रैक्टर टेस्ट रिपोर्ट, कोटेशन (7 दिन में अपलोड करे अन्यथा आपका नाम रद्द किया जा सकता है)
कहां करे चेक :-
पुरी सूची देखने लिए आप अपने नजदीकी सरकार सेवा केंद्र और महा-ए-सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। सूची में नाम देखने के लिए आपको बस अपना आधार कार्ड ले जाना होगा।
यह भी पढे : Fortuner, Thar और Scorpio को बटोरना होगा बोरिया-बिस्तर; नए अवतार में आ रही है बोलेरो 2023
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)