Tata Punch : किफायती सबकॉम्पैक्ट SUV की तलाश करने वालों के लिए Tata की SUV एक बेहतरीन ऑप्शन है। पिछले कुछ महिनों में SUV कार्स में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata की SUV है। टाटा मोटर्स कंपनी की सबसे छोटी और सस्ती एसयूवी कार ने अभी-अभी एक माइलस्टोन पार किया है। अब तक कंपनी ने इस एसयूवी की दो लाख से ज्यादा यूनिट बेच दिये है। ये कार कंपनी के पुणे प्लांट में बनाई गयी हैं और पुरे भारत में अलग-अलग सड़कों पर दौड़ रही हैं। टाटा मोटर्स की इस अद्भुत SUV टाटा पंच को इस माइलस्टोन को पार करने में 19 महीने लग गएl
इसे पहली बार भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में Tata HBX कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था और बाद में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। टाटा पंच को लॉन्च करने के बाद 19 महीने में ही इस कार ने दो लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। टाटा पंच की शुरुआती कीमत सिर्फ 6 लाख रुपये है। और इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 9.50 लाख रुपये देने पडेंगेl
टाटा पंच ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 85 हॉर्सपावर और 113 एनएम का टार्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) ऑप्शन के साथ आता है। मैनुअल ट्रांसमिशन पर यह कार 18.97 kmpl का माइलेज देती है और ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.82 kmpl का माइलेज देती हैl
यह भी पढे : ना पेट्रोल का टेन्शन, ना बैटरी चार्ज करने की चिंता; बजाज ला रही है नई टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर
टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स है। इसमें 188mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 366 लीटर का बूट स्पेस भी है। कुल मिलाकर, टाटा पंच एक स्टाइलिश और दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी हैl
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)