Formula 1 : इन दिनो लोगो में लग्जरी कार काफी लोकप्रिय हो रही है और इस कारण से कई सारी बड़ी और मशहूर कंपनियां अपने लग्जरी कार को लॉन्च कर रहे हैं। मशहूर कंपनी McLaren ने भारत में Artura हाइब्रिड सुपरकार को 5.1 करोड़ रुपये में लॉन्च किया है। McLaren की यह पहली कार है जो कि V6 इंजन के साथ आती है।
McLaren Artura 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन के साथ आता है। जो 585hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, 95hp का पावर आउटपुट देता है। कुल मिलाकर इसका पावरट्रेन 680hp का पावर और 720Nm का टॉर्क पैदा करता है।
Artura को कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर (MCLA) पर तैयार किया है। Artura में एल्युमिनियम क्रैश बीम के साथ कार्बन-फाइबर टब के साथ-साथ इंजन और सस्पेंशन को सपोर्ट करने के लिए एल्युमिनियम रियर सबफ्रेम मिलता है। इस नए प्लेटफॉर्म के साथ, आर्टुरा का वजन 1,498 किलोग्राम है।
यह जरूर पढे : 5-डोर थार ‘इस’ तारीख को होगी लौंच; देखें, कैसा है नया लुक
कंपनी का दावा है कि, यह कार सिर्फ 3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड सकती है। और 330kph की टॉप स्पीड दे सकती है। 7.4kWh की बैटरी इस सुपरकार को 31km तक की रेंज और 130kph की टॉप स्पीड देती है। बैटरी को 2.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है और इस कार में ई-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक ऐसे चार ड्राइव मोड दिये गये है। इसके फ्रंट में 19-इंच अलॉय व्हील और पीछे 20-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
यह भी पढे : भारत का पहला AI स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल पुणे में; देखो, कैसे करता है काम
फीचर्स की बात करे तो Artura में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ मैकलेरन इंफोटेनमेंट सिस्टम पर चलने वाला 8.0-इंच वर्टिकली माउंटेड टचस्क्रीन है। Artura में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और दो USB पोर्ट के साथ-साथ ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिल रहे है। Formula 1 में भी इस कंपनी का योगदान है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)