Tata Nexon Facelift 2023 : Tata Motors ऑटो सेक्टर में अपने रिसर्च और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। टाटा ने अपनी सस्ती कारों को भी कमाल और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी है। अब टाटा कंपनी ने एक और कमाल का आविष्कार किया है। जो आज तक किसी ने नहीं किया था। अब टाटा की नई कार में डायरेक्ट स्टीयरिंग डिजिटल डिस्प्ले दिया जाएगा। जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।
Tata Motors की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली लोकप्रिय SUV Tata Nexon Facelift 2023 में यह नया फीचर दिया गया है। यह कार आने वाले अगस्त महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Nexon को पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था और फिर 2020 में एक बार अपडेट किया गया था। उसके बाद यह कार सीधे अगस्त 2023 (tata nexon facelift 2023 launch date) में नए अवतार में नजर आएगी। इस नए वर्जन में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें कई हाईटेक फीचर्स, लुक, इंटीरियर जैसे कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
मल्टी-फंक्शनल कंट्रोल के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया डैशबोर्ड और सेंटर कंट्रोल कार में शामिल हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इस कार को ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढे : दिन में भी क्यों चालू रहती है नई बाइक या स्कूटी की हेडलाइट?
ये तो जरूर पढे : 7 सीटर वैगनआर ‘इस’ महीने में लॉन्च होगी; देखें, कैसा है नया लुक
नए इंजन को 6-स्पीड एमटी या 7-स्पीड डीसीए ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। हालांकि, कार की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, स्टीयरिंग डिजिटल डिस्प्ले के चलते इस कार की मार्केटिंग अपने आप हो जाती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)