Honda Elevate SUV : जहां विभिन्न ऑटो कंपनियां देश भर में तेजी से अपने वाहन लॉन्च कर रही हैं, वहीं होंडा चुपचाप और आराम से चल रही है। कंपनी ने पिछले साल 2 लोकप्रिय कारों को बंद किया था। बाद में शक्तिशाली और शानदार लुक्स वाली एक एसयूवी बाजार में उतारने का फैसला किया। आखिर वो घड़ी आ ही गई, आज Honda की नई SUV लॉन्च होगी। यह नई SUV Hyundai की Creta को टक्कर देने वाली है।
इस नई SUV का नाम Honda Elevate है और इसका लुक बेहद क्लासी है। बाजार में फिलहाल होंडा कंपनी की सिर्फ 2 गाड़ियां चल रही हैं। इस नई Honda Elevate के मौके पर कंपनी फिर से धमाकेदार वापसी करने की तैयारी कर रही है। यह एसयुवी आज लॉन्च होगी और इस की कीमत का भी ऐलान आज ही किया जाएगा। इस कार की कीमत 11 लाख-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।
बहुत ही प्रीमियम Honda Elevate कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है। यह एक अर्बन एसयूवी है और इसमें कई हाई-टेक फीचर्स हैं। यह एसयूवी 5 सीटर है जिसमें 1500 सीसी का पावरफुल इंजन है। माइलेज की बात करें तो सिटी हाइब्रिड मॉडल होने के कारण यह एसयूवी 26.5 किलोमीटर का माइलेज देगी।
नई होंडा एलिवेट का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder से होगा। इस कार को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और यह कार इस साल बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस समय बाजार में होंडा कंपनी की सिर्फ 2 कारें है, जो होंडा अमेज और होंडा सिटी हैं।
Honda Elevate On Road Price नई होंडा एलिवेट की ऑन रोड किमत जानने के लिये क्लिक करे
Honda Elevate की इमेजेस देखने के लिये क्लिक करे
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)