TVS Ronin : रॉयल एनफील्ड कंपनी ने हमेशा ऐसी बाइक्स बनाई हैं, जो दिखने में रॉयल लगती हैं। रॉयल एनफील्ड की तुलना भारतीय बाजार में किसी भी बाइक से नहीं की जा सकती है। लेकिन अब बुलेट को टक्कर देने के लिए टीवीएस कंपनी बाजार में एक दमदार बाइक लेकर आई है। इस बाइक के जरिए रॉयल एनफील्ड पहली बार कोई कंपनी टक्कर देगी।
TVS कंपनी ने TVS Ronin बाइक को बाजार में नए अवतार उतारने का फैसला किया है। रॉयल एनफील्ड की इस एडवेंचर बाइक से बड़ी टक्कर होगी। भारत में सस्ती बाइक्स के लिए मशहूर टीवीएस कंपनी का अब सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होने जा रहा है। TVS Ronin बाइक की अच्छी डिमांड हो रही है और आज हम इस बाइक के बारे में जानेंगे।
इस बाइक में डबल चेन एबीएस, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन और राइटिंग मोड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। 225.9 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित, यह बाइक 42.95 kmpl का माइलेज देती है। TVS Ronin बाइक की कीमत 1 लाख 69 हजार रुपये तक जाती है। क्रूजर बॉडी का इस्तेमाल इस बाइक को और महंगा बनाता है। एडवेंचर बाइक होने के नाते इस बाइक का इस्तेमाल ऑफ-रोड राइडिंग, लॉन्ग ड्राइव के लिए सबसे अच्छा होता है।
जरूर पढे : Tata Nano EV बाजार में मचाएगी धूम; नया लुक है और भी किलर
एक बार फ्यूल टैंक फुल हो जाने पर हम 500 किमी से ज्यादा का सफर तय कर सकते हैं। सेफ्टी के हिसाब से इस कार के डिजाइन में कई अहम चीजें दी गई हैं। पावर के लिए 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व, SOHC इंजन दिया गया है। अगर आप भी एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं और Royal Enfield का विकल्प तलाश रहे हैं तो TVS Ronin आपके लिए बेस्ट बाइक है।
ये भी पढे : बार-बार चार्जिंग की टेंशन खत्म; सिर्फ 12 मिनट में चार्ज होगा ‘ये’ इलेक्ट्रिक स्कूटर
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)