audi chai wala : अब हर कोई नोकरी न करके अपना खुद का बिझनेस करना चाहता है l कुछ लोग अपनी नौकरी छोड़कर सीधे बिजनेस में लग जाते हैं और अपना एक नया ब्रांड बनाते हैं। एमबीए चायवाला, ग्रेजुएट चायवाला ये नाम तो सभी ने सुना होगा, लेकिन अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है, वो है ऑडी चायवाला…
ऑडी कार चलाना या इस महंगी कार में सफर करना कई लोगों का सपना होता है। लेकिन, सत्तर लाख की इस लग्जरी ऑडी का इस्तेमाल मुंबई में दो युवा चाय बेचने के लिए कर रहे हैं। पंजाब के अमित कश्यप और हरियाणा के मनु शर्मा ने ऑडी में चाय की दुकान शुरू की है।
दिन हो या रात, चाय के शौकीन लोग कितनी भी बार चाय पीते हैं। किसी भी शहर में कहीं पर भी चले जाइए आपको एक चाय टपरी या एक चाय बेचने वाला जरूर मिल ही जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखकर अमित कश्यप और मनु शर्मा ने यह चाय का बिझनेस शुरु किया है। कोई भी काम छोटा नहीं होता, ये इन दो युवाओं ने दिखा दिया है। अमित और मनु दोनों बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आए। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने कुछ बिजनेस करने का फैसला किया। बिजनेस तो सभी करते है पर उन्होंने अपने चाय के स्टॉल को बाकियों से अलग दिखाने के लिए एक ऑडी कार का इस्तेमाल करने का फैसला किया।
जरूर पढे : टोयोटा का ‘ये’ नया इंजन लायेगा ऑटो सेक्टर में क्रांती; इलेक्ट्रिक वाहन होगे बंद
‘ड्रिंक लग्जरी, थिंक लग्जरी’ यह उनका बिजनेस कॉन्सेप्ट है। वो सिर्फ दूध से चाय बनाते हैं। इस चाय में इलायची और अन्य मसालों का इस्तेमाल होता है। उनकी चाय मुंबईकरों को काफी पसंद आ रही है। यहां आने वाला एक ग्राहक अक्सर दो से तीन कप चाय पी जाता है और एक कप चाय की कीमत 20 रुपये इतनी है। ऑडी चायवाला… तुमको सलाम है भैय्या…
ये भी पढे : Tata Altroz CNG का ये ‘दमदार’ फिचर मिलेगा Tiago और Tigor में भी; अब होगा डबल धमाल
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)