Lexus : देश में कई प्रीमियम कारें लॉन्च हो रही हैं। इस साल कुछ प्रीमियम एसयूवी भी लॉन्च हुई हैं, लेकिन वे 5 सीटर हैं। अब, प्रीमियम ब्रांड लेक्सस (Lexus) ने भारत में जबरदस्त पावर और किलर लुक वाली एक नई एसयूवी लॉन्च की है। स्पीड के मामले में यह Lexus GX सुपर से भी ऊपर है। कई हाई-टेक फीचर्स और धमाकेदार स्पीड के साथ आने वाली यह प्रीमियम एसयूवी जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।
इस एसयूवी में दमदार और दमदार इंजन है। 3.4-लीटर ट्विन-टर्बो इंजन 349 हॉर्सपावर और 650 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। लुक की बात करें तो आम गाड़ियों का आकार चौकोर या गोल होता है, हालांकि, इस एसयूवी का शेप हेक्सागोन है। जो बेहद क्लासी और बोल्ड नजर आ रही है। आकार और रंग इस एसयूवी को और आकर्षक बनाते हैं।
जरूर पढे : टोयोटा का ‘ये’ नया इंजन लायेगा ऑटो सेक्टर में क्रांती; इलेक्ट्रिक वाहन होगे बंद
नई Lexus GX का मुकाबला Toyota और Mercedes जैसे प्रीमियम ब्रैंड्स से होगा। इस एसयूवी को खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी है। ऑफ-रोड के लिए इस एसयूवी को छोड़कर प्रीमियम ब्रांड्स में कोई नहीं है। इस एसयूवी में 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 4WD सिस्टम दिया गया है। इस SUV में 14-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, डुअल-ज़ोन टेम्परेचर एडजस्टमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फ़ीचर शामिल हैं।
ये भी पढे : 5 स्टार सेफ्टीवाली देश की पहली सेडान कार; कम किमत में मिलेंगे कई सारे ऍडव्हान्स फीचर्स
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)