desi jugad khatiya gadi : भारत में जुगाड करनेवालों की कमी नहीं है। जुगाड के माध्यम से दुनिया में कई आविष्कार किए गए जिनका लाभ पूरी मानव जाति को मिला। जुगाड़ ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में देखा जाता है, क्योंकि वहां सुविधाएं नहीं होती हैं। अब एक देसी जुगाड का वीडियो वायरल हो रहा है। एक युवक ने खटिया से गाडी बना ली है। इस जुगाड़ से बनी गाडी से ग्रामीण इलाकों में मेडिकल इमरजेंसी का काम किया जा सकता है। लगभग सभी लोग इस खाट से बनी कार की तारीफ कर रहे हैं।
आनंद महिंद्रा ने हमेशा देसी जुगाड कारों की प्रशंसा की है। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन अब इस देसी जुगाड पर आनंद महिंद्रा ने अलग ही प्रतिक्रिया जाहिर की है। महिंद्रा ने कहा है कि, मुझे यह वीडियो या जुगाड़ बहुत असरदार नहीं लगता। यह एक शरारत खेल (प्रॅंक जुगाड) जैसा लगता है। जिससे यातायात नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है। इतना ही नहीं यह सेफ भी नहीं है। हालांकि, अगर इस गाडी का इस्तेमाल ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में किया जाए तो यह गाडी जीवन रक्षक हो सकती है।
जरूर पढे : टोयोटा का ‘ये’ नया इंजन लायेगा ऑटो सेक्टर में क्रांती; इलेक्ट्रिक वाहन होगे बंद
आनंद महिंद्रा ने अलग रिएक्शन दिया है, वहीं खटिया से गाडी बनाने वाले शख्स की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस वीडियो को लोग लाखों बार देख चुके हैं। कई लोगों ने यहां तक कहा है कि हमारे जैसे ग्रामीण इलाकों में इसकी जरूरत है।
ये भी पढे : मारुती ने ये क्या किया? कॉस्ट कटिंग के लिए कार में दिए स्टील के व्हील्स
क्या है वीडियो में:- एक पेट्रोल पंप पर एक बड़ी गाडी आ गई, जिसमें पहियों के साथ खटिया लगा हुआ था और आगे की तरफ इंजन लगा हुआ था। और एक नियमित चौपहिया वाहन के समान एक प्रणाली प्रदान की गई। खटिया से बने इस चौपहिया वाहन को बेहद कम लागत में तैयार किया गया है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)