toyota electric car : मार्केट में पेट्रोल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड ज्यादा है। ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे है। लेकीन इन इलेक्ट्रिक कारो में एक बेसिक समस्या है, जो है चार्जिंग की, कार्स को चार्ज होने में घंटों लग जाते हैं। टोयोटा इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रही है। अब टोयोटा एक ऐसी कार ला रही है, जिसे आप चलाते हुए 1000 किमी तक की यात्रा कर सकते हैं। दिग्गज ऑटो कंपनी टोयोटा ने सॉलिड स्टेट बैटरी को विकसित करने की घोषणा की है। कंपनी नई कारों की रेंज और परफॉर्मन्स में सुधार पर काम कर रही है।
लोगों को किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा का लाभ मिलेगा। टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी है, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में टेस्ला अव्वल स्थान पर है। टोयोटा मार्केट में नंबर एक पर आना चाहती है। इसीलिये कंपनी ने यह घोषणा की है। नेक्स्ट जनरेशन बैटरियां लंबी रेंज और ज्यादा चार्जिंग क्षमताओं के साथ आएंगी। टोयोटा एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार विकसित करने पर काम कर रही है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 1000 किमी तक का सफर कर सके।
यह बैटरी बहोत तेजी से चार्ज होगी। इसे चार्ज होने में सिर्फ 10 मिनट लागेंगे। फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी गाड़ियों के सफलता के बाद टोयोटा इस बैटरी कार को विकसित करनेवाली है। यह कार सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार टेस्ला Y मॉडल और टाटा नेक्सॉन ईवी को चुनौती देगी।
जरूर पढे : टोयोटा का ‘ये’ नया इंजन लायेगा ऑटो सेक्टर में क्रांती; इलेक्ट्रिक वाहन होगे बंद
टेस्ला Y मॉडल दुनिया की सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है ,जिसकी रेंज 530 किमी तक है। वही भारतीय ऑटोबाजार में टाटा नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा रेंज देनेवाली इलेक्ट्रिक कार रही है। इस कार की रेंज भी 400 किलोमीटर से ज्यादा है। टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार इन दोनो को टक्कर देगी।
ये भी पढे : मारुती ने ये क्या किया? कॉस्ट कटिंग के लिए कार में दिए स्टील के व्हील्स
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)