2023 Honda Unicorn : होंडा कंपनी ने हमेशा पॉवरफुल और शानदार दिखने वाली बाईक को लॉन्च किया है। होंडा की 2 बाइक्स शाइन और यूनिकॉर्न को खासी लोकप्रियता मिली। इन बाईक्स के कई वेरिएंट लॉन्च किए गए और हर वेरिएंट को दमदार पब्लिसिटी मिली। अब Honda Unicorn का नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसमें कंपनी ने बाइक पर 10 साल की वारंटी दी है। यह ऑफर आजतक किसी भी कंपनी ने नहीं दिया था।
नई 2023 होंडा यूनिकॉर्न में OBD2 कंप्लायंट 160 सीसी इंजन दिया गया है और अब यह कार ज्यादा पावरफुल हो गई है। यह इंजिन 9.5 bhp की पावर और 14 Nm ( न्यूटन मीटर) का टॉर्क जनरेट करता है। किमत की बात करे तो, यह बाईक रु. 1,09,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत पर बिक्री के लिये उपलब्ध होगी। Pearl Igneous Black, Imperial Red Metallic, Mat Axis Gray Metallic & Pearl Siren Blue ऐसे 4 रंगों में यूनिकॉर्न बाईक उपलब्ध है और इसका मुकाबला Bajaj Pulsar 150, TVS Apache RTR 160 और Pulsar N150 से होगा।
ये भी पढे : 1100 करोड में नीलाम हुई दुनिया की सबसे महंगी कार; बनाए गये थे सिर्फ 2 ही युनिट
5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह यूनिकॉर्न 65 किमी तक का माइलेज देगी। इस बाइक में स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कल इस नई बाईक को लॉन्च करने की घोषणा की। एक्सटेंडेड वारंटी पैक के साथ नए यूनिकॉर्न पर 7+3 साल यानी कुल 10 साल की वारंटी दी गई है।
जरूर पढे : पेट्रोल कारे होगी बंद! टोयोटा लायी इलेक्ट्रिक कार; 10 मिनट में होगी चार्ज, देगी 1000 किमी रेंज
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)