MG ZS EV : MG Motor ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक ZS EV का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई MG ZS EV में लंबी रेंज देने के लिए बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। ZS EV 50.3 kWh की बैटरी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 461 किमी तक की रेंज देगी। जो लोग अच्छी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है उनके लिए ZS EV एक अच्छा ऑप्शन है।
MG ZS EV में 50.3 KWh की बैटरी है, जो 461 किमी की दूरी तक चलती है। साथ ही यह बैटरी एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी होती है। जो 173 एचपी की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
MG ZS EV में केबिन के अंदर मोबाइल डिव्हाइसेस के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। MG ZS EV कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। जिसमें प्रॉक्सिमिटी डिटेक्शन के लिए एक पावरफुल सेंसर और एक कैमरा शामिल है। ZS EV फ्रंट कवर ग्रिल और चार्जिंग सॉकेट के साथ आती है। इसमें सनरूफ और छह एयरबैग के साथ 17 इंच के पहियों को फिर से डिजाइन किया गया है। नई ZS EV में LED हेडलैंप, DRLs, नया बंपर और नया टेल लाइट डिजाइन दिया गया है।
एक क्लिक में पढे सबसे महत्वपूर्ण न्यूज : अर्टिगा को छोडो! मारुती ले आयी नई प्रीमियम MPV; लुक और मायलेज के मामले में है सबसे आगे
जरूर पढे : पेट्रोल कारे होगी बंद! टोयोटा लायी इलेक्ट्रिक कार; 10 मिनट में होगी चार्ज, देगी 1000 किमी रेंज
Android और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के अलावा कंपनी ने इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, ESC, रियर ड्राइव असिस्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिये हैं। MG ने फेसलिफ्टेड ZS EV ऑल-इलेक्ट्रिक एक्साइट मॉडल को 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। इसके हाई-एंड मॉडल एक्सक्लूसिव की कीमत 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
ये भी पढे : TVS की नई क्रूजर बाईक मार्केट करेगी जाम; Royal Enfield बुलेट का होगा काम तमाम
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)