Volvo C40 : भारतीय ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ रही है। साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इलेक्ट्रिक कारों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। वोल्वो ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार C40 पेश की है। वोल्वो ने दुनिया में सबसे सुरक्षित कारें बनाने का गौरव प्राप्त किया है। वोल्वो C40 EV भारत में उनकी दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। इस कार के डिजाइन को आकर्षक बनाया गया है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में कमाल के फीचर्स भी हैं
जरूर पढे : स्वराज कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता ट्रैक्टर, 6 साल की वारंटी फ्री; पढ़ें, क्या है कीमत, फीचर्स और माइलेज
वोल्वो C40 78kWh बैटरी के साथ आती है। लिथियम-आयन बैटरी 150kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फास्ट चार्ज की मदद से सिर्फ 27 मिनट में 10 से 80 % तक चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में अधिकतम रेंज दे सकती है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो वॉल्वो की यह नई कार फुल चार्ज होने के बाद 530 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज देगी। यह कार सिर्फ 4.7 सेकेंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है। यह कार आपको क्रिस्टल व्हाइट, फ्यूजन रेड, ओनिक्स ब्लैक, सेज ग्रीन, क्लाउड ब्लू और फजॉर्ड ब्लू रंग में मिलेगी।
ये भी पढे : बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक कार; फुल चार्ज में देगी 400 किमी की रेंज
कार के केबिन में 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, बेहतरीन साउंड के लिए हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम मिलेगा। इस कार में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित गूगल द्वारा विकसित इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। साथ ही इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोनॉमस ड्राइविंग के साथ सेंसर ADAS तकनीक , ड्राइवर-साइड मेमोरी फ़ंक्शन और हीटिंग और कूलिंग के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। वोल्वो C40 में 100% लेदर-फ्री इंटीरियर मिलता है। वोल्वो C40 मार्केट में हुंडई IONIQ 5 और किआ EV6 को टक्कर देगी। इस कार की किमत 60 लाख के आसपास है।
महत्वपूर्ण न्यूज : बजाज लाया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानें, कीमत, फीचर्स और रेंज
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )