Kia EV9 : इलेक्ट्रिक कार मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। अब तक इलेक्ट्रिक -कारें जो हैचबैक और मिड-साइज़ सेडान तक ही सीमित थीं, अब एसयूवी सेगमेंट में भी दस्तक दे रही हैं। अब किआ ने ऐसी ही एक एसयूवी पेश की है। किआ अगले साल भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 लाएगी। कोरियाई ब्रांड ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में EV9 को कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया था। EV9 ने मार्च 2023 में ग्लोबल मार्केट में शुरुआत की।
ये भी पढे : OLA की सबसे सस्ती स्कूटर बिक्री के लिये उपलब्ध; किमत भी है बजेट में
इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। EV6 के बाद भारत में किआ की यह दूसरी EV होगी। किआ EV9 विश्व स्तर पर किआ की सबसे महंगी और सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। नई किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी को पूर्व बीएमडब्ल्यू स्टाइलिस्ट करीम हबीब के नेतृत्व में डिजाइन किया गया है। वैरिएंट के आधार पर इसमें तीन-पंक्ति केबिन और मल्टीपल सीटिंग लेआउट मिलते हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर EV9 पर तीन पावरट्रेन ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। रेंज की शुरुआत EV9 RWD से होती है जिसमें 76.1 kWh की बैटरी मिलती है। EV9 RWD लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 99.8 kWh की बैटरी मिलती है, तो टॉप स्पेक EV9 AWD में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। किआ ने टॉप-स्पेक EV9 की रेंज का खुलासा नहीं किया है।
महत्वपूर्ण न्यूज : बजाज लाया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानें, कीमत, फीचर्स और रेंज
लॉन्च होने पर यह मार्केट में बीएमडब्ल्यू आईएक्स को टक्कर देगी है भारत में बीएमडब्ल्यू आईएक्स की कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू होती है, उम्मीद है कि ईवी9 की कीमत भी इसी तरह होगी। EV9 भारत में सबसे महंगी किआ कार होगी। एसयूवी को बीएमडब्ल्यू आईएक्स की तरह ही सीमित संख्या में बेचा जाएगा। EV9 के अलावा नई कार्निवल MPV और Sonet फेसलिफ्ट भी अगले साल भारत में बिक्री के लिए आने की उम्मीद है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )