honda pcx cbs : होंडा कंपनी स्कूटर सेगमेंट में अपने दबदबे के लिए जानी जाती है। अब देश की सबसे पॉपुलर कंपनी होंडा ने एक बार फिर नया स्कूटर लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स भी दिए हैं। दमदार इंजन और शानदार डिजाईन के साथ आनेवाले इस स्कूटर का नाम होंडा कंपनी ने PCX 160 Maxi रखा है। हर तरफ इस स्कूटर की चर्चा हो रही है। इसके लुक्स और फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित करते है।
ये भी पढे : मार्केट में आया देश का पहला हायब्रीड स्कूटर; पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगा
सुरक्षा के लिए इस स्कूटर में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस दिया गया है। होंडा 2023 पीसीएक्स 160 मैक्सी स्कूटर 160cc सिंगल-सिलेंडर इंजनके साथ आता है। जो स्कूटर को पॉवरफुल बनाता है। साथ ही स्कूटर में एक शानदार मोटर है जो 16bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। मोटर एक CVT (कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स से जुड़ा है।
जरूर पढे : लॉन्च हुई इंडिया की सबसे सस्ती एसयूवी; अब टाटा पंच का खेल खत्म
2023 पीसीएक्स 160 को दो व्हेरिएंट में पेश किया जा रहा है। एक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) है, वहीं दूसरे में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) है। होंडा ने इस टू-व्हीलर को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, फ्यूल-लेवल इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल लॉक, सीट लॉक जैसे फीचर्सके साथ पेश किया है। यात्री सुरक्षा के लिए, 2023 पीसीएक्स 160 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर सस्पेंशन, सिंगल-फ्रंट ब्रेक, रियर डिस्क ब्रेक, 14-इंच फ्रंट व्हील, 13-इंच रियर व्हील जैसी सुविधाए दी गई है।
कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 1 लाख 81 हजार रुपये रखी है। होंडा कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। होंडा कंपनी यह स्कूटर भारत में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि होंडा कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।PCX 160 मैक्सी स्कूटर 2024 में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
महत्वपूर्ण न्यूज : टाटा का नया आविष्कार! 500 km रेंज और बटरफ्लाय डोअर्स के साथ आएगी शानदार इलेक्ट्रिक कार
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )