Insurance Claim : देश में हर दिन सडक दुर्घटनाए होती है। इन दुर्घटनाओं में वाहनों का भी बडा नुकसान होता है। मोटर बीमा के माध्यम से आप अपने वाहन का नुकसान कवर कर सकते हैं। इसलिए जब भी आप मोटर बीमा खरीदें तो कुछ जरूरी बातों का खास ख्याल रखें, ताकि किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई बीमा क्लेम के जरिए करने में कोई दिक्कत न हो। कार बीमा लेते समय सिर्फ उसकी चोरी या नुकसान के बारे में न सोचें। इसके अलावा बारिश या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को भी ध्यान में रखें।
ऐसी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर प्राकृतिक आपदा से वाहन को हुए नुकसान को बीमा से कवर किया जा सकता है। कई बार जोरदार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। कहीं सड़कों पर पानी भर जाता है तो कहीं सड़क ही पानी में बह जाती है। बाढ के पानी में गाड़ियां भी बह जाती हैं। वाहन के बहाव से इंजन का बडा नुकसान हो सकता है। लेकिन आप इस नुकसान से बच सकते है। मार्केट में ऐसी कई बीमा पॉलिसियाँ हैं जो इस तरह के नुकसान को कवर करती हैं।
ये भी पढे : मार्केट में आया देश का पहला हायब्रीड स्कूटर; पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगा
व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी :
मोटर वाहन अधिनियम-1988 के अनुसार, बाढ़, बारिश, तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को पॉलिसी के तहत कवर किया जाता है। यदि आपने अपने वाहन के लिए व्यापक मोटर बीमा लिया है, तो आप किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे तूफान, चक्रवात, तूफ़ान और बारिश या बाढ़ से होने वाले नुकसान के लिए दावा कर सकते हैं। इसमें आपदा या किसी अन्य कारण से आपकी कार को हुए नुकसान को कवर किया जाता है और बीमा कंपनी आपको नुकसान की भरपाई करती है।
जरूर पढे : टीवीएस का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के लिए तैयार; 300 Km रेंज और किमत भी है बजेट में
कैसे करें इंश्युरंस क्लेम ? :
अपने पॉलिसी नंबर का उपयोग करके संबंधित बीमा कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर दावा दर्ज करें। कंपनी की वेबसाइट से क्लेम फॉर्म डाउनलोड करें और उसे भरें। सभी दस्तावेज़ जमा करें और फॉर्म जमा करें। दावा आवेदन के बाद कंपनी के सर्वेक्षक या किडियो सर्वे द्वारा वाहन का निरीक्षण किया जाएगा। वाहन का निरीक्षण सर्वे पूरा होने के बाद सर्वेक्षक अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगा और आपको आपका इन्शुरन्स क्लेम मिल जाएगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )