bugatti : हर आम इंसान का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो। लेकिन कुछ लोग है जो स्पोर्ट्स कारों के दीवाने हैं। स्पोर्ट्स कारें बहुत महंगी होती हैं। इसलिए हमें किसी क्रिकेटर, अभिनेता या फुटबॉलर जैसे बड़े सेलिब्रिटी के पास ऐसी कारें देखने को मिलती हैं। रोल्स रॉयस हो या लेम्बोर्गिनी भारत में आपको ऐसी कारों का कलेक्शन मिल जाएगा। लेकिन अभी भी ऐसी कई कारें हैं, जो हमें भारत में देखने को नहीं मिलती हैं। साथ ही इनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि हर कोई इसे खरीद नहीं सकता। लेकिन एक भारतीय ऐसा भी है जिसके पास सबसे महंगी कार है। इस भारतीय शख्स का नाम है मयूर श्री… जिनके पास 21 करोड़ की कीमत वाली बुगाटी शिरॉन सुपरकार है।
ये भी पढे : मार्केट में आया देश का पहला हायब्रीड स्कूटर; पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगा
दुनिया में सिर्फ 100 लोगों के पास ही बुगाटी शिरॉन यह सुपरकार है। यह बेहद पावरफुल सुपरकार है। यह कार देश-विदेश में रहने वाले कुछ भारतीयों के पास है। लेकिन उनके पास 12 करोड़ रुपये की बुगाटी वेरॉन है, लेकिन मयूर श्री के पास इस कार का शिरॉन मॉडल है। मयूरश्री के पिता ने उन्हें ये कार गिफ्ट की है। यह कार 8.0-लीटर क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन केर साथ आती है और अधिकतम 1479 bhp की पावर और 1600 NM का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
जरूर पढे : बजट में फिट और रेंज में सुपरहिट! बिना लाइसेंस दौड़ाएं यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
बुगाटी शिरॉन की टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह सिर्फ 2.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। स्पीड और कीमत के हिसाब से यह कार दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इस सुपरकार का लुक और फीचर्स ऐसे हैं कि किसी को भी यह कार पसंद आ जाएगी। मयूरश्री के कार कलेक्शन में बुगाटी शिरॉन के अलावा लेम्बोर्गिनी, एस्टन मार्टिन, पोर्श, मैकलेरन, रोल्स-रॉयस जैसी दुनिया भर की प्रमुख लक्जरी कारें शामिल हैं। मयूर श्री एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं। अमेरिका में शिफ्ट होने से पहले वो अफ्रीका में थे । उन्होंने कहा, उनका वहां भी बड़ा कारोबार है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )