पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और टीम के सदस्यों को टोयोटा कार देने की ऑफर दी थी। तत्कालीन कप्तान कपिल देव ने उन्हें धक्का देकर ड्रेसिंग रूम से बाहर कर दिया था। ये घटना 1987 की है जब भारतीय टीम शारजाह में ऑस्ट्रेलेया चषक खेल रही थी। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दाऊद भारत के ड्रेसिंग रूम में घुस गया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि, अगर भारत यह मैच हार जाता है तो टीम के हर खिलाड़ी को एक टोयोटा कार गिफ्ट की जाएगी।
पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी एक कार्यक्रम में इस बात का जिक्र किया था। वेंगसरकर ने बताया जब कपिल मीडिया से बातचीत करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनकी नजर दाऊद पर पड़ी। कपिल ने कहा, ‘यह कौन है?’ उन्होंने उस शख्स को तुरंत बाहर जाने के लिए कहा। दाऊद ड्रेसिंग रूम से चुपचाप बाहर निकल गया। जाते-जाते उन्होंने कहा, ‘अभी गाड़ी कैंसिल करो..!’
जरूर पढे : वैगनआर की किमत में मिल रही है 7 सीटर एमपीवी; बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट कार
जब कपिल देव से इस घटना के बारे में पूछा गया तो इस पर कपिल देव ने कहा, हां, मुझे याद है कि शारजाह में एक मैच के दौरान एक शख्स हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और खिलाड़ियों से बात करना चाहते थे। लेकिन मैंने उसे ड्रेसिंग रूम से तुरंत बाहर जाने के लिए कहा क्योंकि बाहरी लोगों को अनुमति नहीं है। उसने मेरी बात सुनी और फिर बिना कुछ कहे ड्रेसिंग रूम से बाहर चला गया।
बाद में, किसी ने मुझे बताया कि वह बॉम्बे का एक स्मगलर था और उसका नाम दाऊद इब्राहिम था। इसके अलावा कुछ नहीं हुआ। कपिल देव ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों को टोयोटा कारों की ऑफर की जानकारी नहीं है। तब मेरी जानकारी में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया था। अगर दिलीप अब यह कह रहे हैं, तो उन्हें मुझसे ज्यादा पता होगा।”
बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले ने भी इस घटना का जिक्र अपनी किताब ‘‘आय वॉज देअर- मेमरीज ऑफ अ क्रिकेट ॲडमिनिस्ट्रेटर’ में किया था।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )