honda activa electric scooter : देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इस सेगमेंट में मौजूद कंपनियां नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं। ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। इसी प्रतिस्पर्धा में अब एक और कंपनी भारतीय मार्केट में कदम रखने जा रही है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है।
ऑटो कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की योजना पर काम कर रही है। होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक मॉडल है। होंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और मार्केट में इसका मुकाबला टीवीएस जुपिटर और हीरो मेस्ट्रो एज से है। भविष्य में भारतीय ईवी मार्केट का तेजी से विस्तार होने वाला है। साथ ही ग्राहकों ने अब तक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी दिलचस्पी दिखाई है। ग्राहकों मे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कि काफी मांग है।
ये भी पढे : इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाका करने को टाटा है तैयार! मार्केट में आएगी दुनिया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
यह स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्टिवा से कम हो सकती है। आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लौंचिन्ग की तारीख और रेंज की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। मार्केट में होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर कंपनी और ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसे स्टार्टअप्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )