kia ev6 : मौजूदा समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा है। इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करते समय कुछ कंपनियां बेहतर रेंज की पेशकश कर रही हैं तो कुछ चार्जिंग और सुरक्षा की पेशकश कर रही हैं। कुछ कंपनियां कम कीमत पर गाड़ियां बेचना पसंद कर रही हैं। अब बाजार में एक शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई है। किआ की यह कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी की रेंज देती है।
ये भी पढे : ‘इस’ इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग; सेल्स में हुई 229% ग्रोथ, टूट गए बिक्री के सारे रिकॉर्ड
इस कार को भारत से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अपने हाईटेक फीचर्स, आकर्षक लुक और जबरदस्त रेंज के कारण इस कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस कार का नाम Kia EV 6 है और इस कार को चार्ज होने में सिर्फ 18 मिनट का समय लगता है। 77.8kwh लिथियम-आयन बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक कार 320.55bhp की अधिकतम पावर और 605nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। छोटे परिवार के लिए यह एक परफेक्ट कार है।
जरूर पढे : रॉयल एनफील्ड ला रही है शानदार क्रूजर बाइक; इस बाइक के आते ही डुकाटी को भूल जाएंगे लोग
इस कार को कई सेलिब्रिटीज भी खरीदते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस कार की कीमत आम आदमी के बस की बात नहीं है। इस कार की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा है कि ऊंची कीमत के बावजूद इस कार की मांग भारत में बढ़ती जा रही है। बहोत सारे लोग emi ऑफर का फायदा उठाकर इस कार को खरीद रहे है। फिलहाल भारत में ऐसी कोई कार उपलब्ध नहीं है, जो बाजार में इस कार को टक्कर दे सके।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )