TVS Jupiter : भारत में बाइक की तरह स्कूटर की भी काफी डिमांड है। खासकर शहर में ज्यादातर लोग स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं। छोटे-छोटे कामों के लिए स्कूटरों का इस्तेमाल होता है। अब स्कूटरों में स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स की मांग बढ़ रही है। ऐसे में अब टीवीएस भी अपने लोकप्रिय स्कूटरों को अपडेट कर रहा है। टीवीएस का जुपिटर भारत में सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने बेहद लोकप्रिय स्कूटर टीवीएस जुपिटर को नए अवतार में पेश किया है। टीवीएस ने जुपिटर के ZX वेरिएंट को ड्रम ब्रेक और इसके स्मार्ट एक्सोनेक्ट ब्लूटूथ तकनीक के साथ लॉन्च किया है, जिसके बाद अब राइडर्स इसके कनेक्टेड फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। ज्यूपिटर ZX ड्रम वेरिएंट की कीमत 84,468 रुपये एक्स-शोरूम है।
ये भी पढे : ‘इस’ इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग; सेल्स में हुई 229% ग्रोथ, टूट गए बिक्री के सारे रिकॉर्ड
ज्यूपिटर ZX दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स स्टार लाइट ब्लू और ऑलिव गोल्ड में उपलब्ध है। ज्यूपिटर के ZX ड्रम वेरिएंट में अब एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। अब ज्यूपिटर के इन वेरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फुली डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट और एसएमएस-कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर भी मिलेगा, जो एक अहम फीचर है। इस स्कूटर को आप SMARTXONNECT तकनीक की मदद से ब्लूटूथ के जरिए ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं। यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
जरूर पढे : रॉयल एनफील्ड ला रही है शानदार क्रूजर बाइक; इस बाइक के आते ही डुकाटी को भूल जाएंगे लोग
टीवीएस ज्यूपिटर को 110 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया गया था। टीवीएस ज्यूपिटर 110 सीसी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 73,240 रुपये से शुरू होकर 89,648 रुपये तक है। वहीं, टीवीएस ज्यूपिटर 125 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें ड्रम वेरिएंट की कीमत 83,755 रुपये एक्स-शोरूम, ड्रम-अलॉय वेरिएंट की कीमत 86,305 रुपये एक्स-शोरूम और डिस्क वेरिएंट की कीमत 90,555 रुपये एक्स-शोरूम है। भारतीय मार्केट में ज्यूपिटर स्कूटर होंडा स्कूटर को कड़ी टक्कर दे रहा है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )