mg comet ev : इस समय देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV भारतीय ऑटो बाजार में धूम मचा रही है। अब एमजी मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करते हुए अपनी कॉमेट ईवी का बहुप्रतीक्षित ‘गेमर एडिशन’ लॉन्च किया है। कुछ दिन पहले कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। कॉमेट ईवी का यह गेमर एडिशन मौजूदा कॉमेट ईवी की कीमत से 64,999 रुपये अधिक कीमत पर उपलब्ध होगा। स्पेशल गेमर एडिशन सभी कॉमेट ईवी वेरिएंट्स – पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध होगा। ग्राहक अपनी पसंदीदा कार को एमजी वेबसाइट या भारत में एमजी डीलरशिप के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
ये भी पढे : ‘इस’ इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग; सेल्स में हुई 229% ग्रोथ, टूट गए बिक्री के सारे रिकॉर्ड
कंपनी ने नमन माथुर के साथ साझेदारी में एमजी कॉमेट ईवी स्पेशल गेमर एडिशन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एडिशन का डिजाइन थोड़ा अलग रखा गया है। ब्लैक क्रोम, मेटल फिनिश के साथ कार का लुक आकर्षक दिखता है। नया गेमर एडिशन अपने शानदार डिजाइन और गेमिंग से प्रेरित फीचर्स से ग्राहकों को आकर्षित करता है।
जरूर पढे : रॉयल एनफील्ड ला रही है शानदार क्रूजर बाइक; इस बाइक के आते ही डुकाटी को भूल जाएंगे लोग
एमजी कॉमेट ईवी के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 17.3kWH बैटरी पैक मिलता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 76Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी बैटरी 230 किमी तक की रेंज दे सकती है और इसे लगभग 7 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। एमजी कॉमेट ईवी में IP67-रेटेड बैटरी मिलती है, जो इसे पानी और धूल के प्रतिरोधी बनाती है।
इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस + ईबीडी, फ्रंट और रियर 3 पीटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही वॉयस कमांड फीचर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पावर मिरर, पावर विंडो और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, टीपीएमएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स भी मिलते है। MG Comet EV मार्केट में Tata Tiago EV और Citroen eC3 को कडी टक्कर देती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )