volvo c40 recharge : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढती डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनीयां एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारे पेश कर रही है। ऐसे में स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई सारे शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की है। वोल्वो C40 रिचार्ज के डिजाइन की बात करें तो इस मॉडल में अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स, नया टेलगेट, नया रिवर्स लाइट, रेक्ड विंडस्क्रीन आदि शामिल हैं। इसके अलावा, C40 रिचार्ज स्लोपिंग छत के साथ कूप बॉडी स्टाइल में आता है। यह रूफलाइन C40 रिचार्ज को XC40 रिचार्ज से अलग बनाती है। नया वोल्वो C40 रिचार्ज ऑटोमेकर के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
ये भी पढे : ओला और एथर की होगी छुट्टी; मार्केट में आ रहा है बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी ने वोल्वो C40 रिचार्ज मॉडल में डुअल मोटर सेटअप की पेशकश की है। जो करीब 402 बीएचपी की अधिकतम पावर और 660 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 7.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वोल्वो C40 रिचार्ज मॉडल में 78 kWh बैटरी पैक है। इसकी रेंज लगभग 530 किमी है। इस कार में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
वोल्वो C40 रिचार्ज मॉडल के इंटीरियर की बात करें तो वोल्वो कंपनी ने C40Recharge के केबिन में अड्वान्स तकनीकका इस्तमाल किया है। इसमें 9.0 इंच का टैब जैसा पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो केबिन में सभी का ध्यान खींचता है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, स्लिम वर्टिकल स्टैक्ड एसी वेंट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बेहतरीन क्वालिटी वाला साउंड सिस्टम, 31 लीटर फ्रंट ट्रंक स्टोरेज स्पेस, एडजस्टेबल फ्रंट शीट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढे : ओला और एथर की होगी छुट्टी; मार्केट में आ रहा है बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
सेफ्टी की बात करें तो वोल्वो ने C40 रिचार्ज मॉडल में सेंसर-आधारित ADAS तकनीक प्रदान की है। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। देश में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले वोल्वो ने जुलाई 2022 में XC40 रिचार्ज EV को 56.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी वोल्वो C40 रिचार्ज EV को बेंगलुरु के पास अपने होसकोटे प्लांट में असेंबल करेगी।
इस मॉडल की डिलीवरी सितंबर महीने से ही शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस मॉडल की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत 60 लाख रुपये के आसपास होने की संभावना है। यह इलेक्ट्रिक कार लग्जरी ईवी कार सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और हुंडई की आयन 5 को टक्कर देगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )