tata nexon ev : वर्तमान में टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कारों का अग्रणी नाम है। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 70% है। लेकिन अब एक घटना से टाटा के नाम को नुकसान पहुंचा है। टाटा कंपनी की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन को एक शख्स ने खरीदा और फिर जो हुआ वह चौंकाने वाला था। ग्राहक को नई Tata Nexon की डिलीवरी के बाद महज 10 घंटे में ही कार खराब हो गई।
ये भी पढे : शोरूम जाने की जरूरत नहीं; अब Amazon से खरीद सकते है इलेक्ट्रिक स्कूटर
अब सोशल मीडिया पर यह बात वायरल हो रही है। जिस दिन कार की डिलिवरी हुई उसी दिन नई कार खराब होकर खराब हो गई। अब कार खरीदने वाले ग्राहक ने कंपनी से रिफंड की मांग की है। इस ग्राहक का नाम जीतेंद्र एच. चोपड़ा (जैन) है और उन्होंने यह कार अहमदाबाद से खरीदी है। उनकी जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दोपहर में कार खरीदी थी और करीब 20 किमी चलने के बाद कार अचानक बंद हो गई। जिसके बाद कार को खींचकर डीलर वर्कशॉप लाया गया।
अब कंपनी ने उस हिस्से को बदल दिया है, जिसके कारण कार रुकी और खराब हुई थी। लेकिन फिर भी ये असंतुष्ट ग्राहक कार खरीदने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि, जो कार महज 10 घंटे में खराब हो सकती है, तो यह कभी भी खराब हो सकती है। अगर मैं यह कार वापस ले लूंगा, तो ये बात हमेशा मेरे मन में रहेगी की, यह कार कभी भी खराब हो सकती है। अब इस ग्राहक ने कंपनी से रिफंड मांगा है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )