Toyota Rumion : फिलहाल भारत में टोयोटा और मारुति नाम की दो कंपनियां मिलकर कारोबार कर रही हैं। खास बात यह है कि, एकसाथ आने के बाद से इन दोनों कंपनियों की ग्रोथ बढ़ी है। टोयोटा मारुति कंपनी को उसकी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में मदद कर रही है। मारुति भारत में टोयोटा को विकसित करने में मदद कर रही है। अब मारुति अर्टिगा पर आधारित टोयोटा रुमियन जल्द ही लॉन्च होगी।
टोयोटा रुमियन में ज्यादातर फीचर्स अर्टिगा वाले होंगे। इतना ही नहीं लुक में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। यह टोयोटा की पहली कार होगी जो 7 सीटर है और लोगों के बजट में भी है। पहले से टोयोटा इनोवा और टोयोटा फॉर्च्यूनर को प्रीमियम कार माना जाता है। यह कार छह वेरिएंट में उपलब्ध होगी। S MT/AT, G MT, V MT/AT और महत्वपूर्ण रूप से सीएनजी वेरिएंट भी पेश किए गए हैं।
ये भी पढे : शोरूम जाने की जरूरत नहीं; अब Amazon से खरीद सकते है इलेक्ट्रिक स्कूटर
Android Auto और Apple CarPlay (wireless) for सीमलेस स्मार्टफोन कनेक्टीव्हिटी, इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल और यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं। 1.5-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन पेश किया गया है और पेट्रोल व्हेरीयंट 20.51 km/l का माइलेज देता है जबकि सीएनजी व्हेरीयंट 26.11 km/kg का माइलेज देता है।
जरूर पढे : 160km की शानदार रेंज के साथ लौंच हुई धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर; ओला को देगी टक्कर
ग्राहकों को कई एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स मुहैया कराए गए हैं। सुरक्षा सुविधाओं में डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और आईएसओ फिक्स्ड चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10 लाख से शुरू होगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )