hyundai exter : Hyundai ने हाल ही में भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी Hyundai Exter लॉन्च की थी। एसयूवी एक्सटर ने मार्केट में काफी हलचल मचा दी है।लॉन्च के बाद कुछ ही समय में यह कार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। लॉन्चिंग के बाद इस कार की अब तक 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। हुंडई ने एक्सटर को 10 जुलाई को सिर्फ 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था।
इस एसयूवी को पेट्रोल इंजन और सीएनजी वेरिएंट में पेश किया गया है। लॉन्चिंग के 30 दिन के अंदर ही इस एसयूवी की 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। Hyundai EXTER को 5 वैरिएंट में पेश किया गया है। इनमें बेस मॉडल EX से लेकर ‘S’, ‘SX’, ‘SX (O)’ और SX (O) कनेक्ट शामिल हैं। इस कार की कीमत 6 लाख से 10 लाख तक है।
ये भी पढे : शोरूम जाने की जरूरत नहीं; अब Amazon से खरीद सकते है इलेक्ट्रिक स्कूटर
5 सीटर एसयूवी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन्स के साथ है। Xter CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसका बेस वेरिएंट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। Hyundai Exter में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें से 26 फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। यानी ये 26 फीचर्स सभी वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इसमें 20 फीचर्स हैं जिनके बारे में कंपनी का दावा है कि ये इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं।
इसके SX (O) वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रियर पार्किंग सेंसर, ईएसएस ये फीचर्स सभी वैरिएंट में उपलब्ध हैं। बेहद किफायती कीमत में अच्छे लुक और अच्छे फीचर्स वाली Hyundai Xter को अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और इनमें से 75% बुकिंग सनरूफ वेरिएंट के लिए मिली हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )