dao electric scooter : भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Ola और एथर जैसी कंपनियों ने धूम माचा दी है। हालाकी नई स्टार्टअप कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एन्ट्री कर रही है। हैदराबाद स्थित कंपनी Dao EV Tech अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है। इस स्कूटर का नाम Dao 703 है।
कंपनी का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। Dao 703 में 3500W के अधिकतम पावर आउटपुट के साथ 72V BLDC मोटर मिलती है। मोटर पर डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ ग्रेड आईपी 57 पूर्ण सुरक्षा मिलेगी। बेहतर प्रदर्शन और विस्तारित रेंज के लिए पोर्टेबल और स्वैपेबल एलएफपी बैटरी मिलेगी। इसमें 72 V LFP Li-ion बैटरी पैक मिलेगा जो की 3 साल की वारंटी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देगा।
जरूर पढे : महिंद्रा XUV300 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च; टाटा नेक्सन से भी है सस्ता
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी ब्लिंकर, एलईडी टेल लाइट, अँटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस एन्ट्री डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। 9 इंच एलसीडी ब्लैकबेरी स्क्रीन फुल-फंक्शन डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट आपको अंधेरी रात में देखने में सक्षम बनाता है। Dao EV Tech कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। भारतीय ग्राहकों के लिए Dao 703 की बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन इसकी डिलीवरी में थोड़ा समय लगेगा।
ये भी पढे : टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने तो वाट लगा दी; सिर्फ 20 km चलने के बाद हो गई खराब
इस स्कूटर की कीमत 85,780 रुपये है,लेकिन अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है तो आप EMI पर भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है। इसके लिए आपको 12000 रुपये डाउनपेमेंट करना होगा और बाकी के पैसे हार महीने किस्त में भरने होंगे। मार्केट में Dao 703 का मुकाबला Ola S1 और TVS iQube जैसे हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )