kratos r bike : पेट्रोल-डिझल की बढती कीमत के कारण पिछले कुछ दिनों में भारतीय ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है, इसलिए आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से प्रतिस्पर्धा करेंगे। मार्केट में कई इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स मौजूद है। पावर और परफॉर्मेंस के मामले में इलेक्ट्रिक बाइक्स के प्रति ग्राहकों के अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए अब कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही हैं। इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता टॉर्क मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्रैटोस-आर के लाइनअप का विस्तार करते हुए अर्बन ट्रिम वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.67 लाख एक्स-शोरूम है। कंपनी इस ई-क्रैटोस-आर अर्बन को स्ट्रीकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लू यानी तीन कलर में लेकर आई है।
जरूर पढे : महिंद्रा XUV300 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च; टाटा नेक्सन से भी है सस्ता
यह बाइक मौजूदा क्रैटोस-आर मॉडल पर आधारित है। इस बाइक में दिया गया ‘सिटी’ मोड 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। वही इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। बाइक में एक्सियल फ्लक्स मोटर है, जो 12BHP पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, यह बाइक 350 सीसी बुलेट से भी ज्यादा पावरफुल है। कंपनी ने इस बाइक में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढे : टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने तो वाट लगा दी; सिर्फ 20 km चलने के बाद हो गई खराब
क्रैटोस-आर अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक में मल्टी-राइड मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ पर सीधे डैशबोर्ड एक्सेस, अँटी थेफ्ट सेफगार्ड्स और जियोफेंसिंग जैसे फीचर्स दिए है। 999 रुपये की टोकन राशि पर आप इस बाईक को बुक कर सकते है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। 15 अगस्त 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )