tata punch cng : टाटा कंपनी भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक है। टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कंपनी है। टाटा मोटर्स के पास भारत के सबसे ज्यादा सुरक्षित कारें भी हैं। अब 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टाटा की एक कार सीएनजी में आएगी। अब हम टाटा पंच को सीएनजी पर चलते हुए देखेंगे।
पहले ग्राहकों की पेट्रोल में अच्छा माइलेज देने वाली टाटा पंच को सीएनजी में लाने की मांग थी। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस मांग ने जोर पकड़ लिया। आख़िरकार टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी के बाद टाटा पंच सीएनजी लॉन्च हो गई है। पंच सीएनजी ईंधन पर 26.99 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। उचित कीमत, अच्छी सुरक्षा और दमदार परफॉर्मेंस के चलते टाटा पंच पहले ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी था। अब पंच का सीएनजी में आना ज्यादा फायदेमंद होगा।
ये भी पढे : टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने तो वाट लगा दी; सिर्फ 20 km चलने के बाद हो गई खराब
नए पंच में डबल सिलेंडर सीएनजी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिससे हमें एक ही बार में बड़ी मात्रा में सीएनजी का भुगतान करने की सुविधा मिलती है। 2 सिलेंडर होने के बावजूद कार में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। देखा जा रहा है कि, यह कार ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है।
जरूर पढे : महिंद्रा XUV300 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च; टाटा नेक्सन से भी है सस्ता
सबसे खास बात यह है कि, इस कार को बेहद कम कीमत में सीएनजी में पेश किया गया है। इस कार को आप 7.10 लाख से 9.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर खरीद सकते हैं। नई पंच सीएनजी का मुकाबला हुंडई एक्सटर सीएनजी से होगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )