fiat 500 electric : भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही हैं। जिसमें ग्राहकों को बेहद कम कीमत में शानदार फीचर्स और दमदार रेंज के साथ बहुत कुछ मिल रहा है। देश में इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती क्रेज को देखते हुए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक और ऑटो कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। फिएट आने वाले समय में भारत में वापस आ सकती है लेकिन एक ईवी के रूप में। यह नई इलेक्ट्रिक कार 800 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रदान करेगी।
ये भी पढे : अब पेट्रोल का टेन्शन खतम; 140km रेंज और हायटेक फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लौंच
काफी समय हो गया है जब से फिएट मार्केट में नहीं आई है और इसकी जगह जीप ने ली है। अब फिएट भारत में वापसी करेगी लेकिन सेडान या हैचबैक के रूप में नहीं क्योंकि यह एक एसयूवी होगी जो एक नए प्लेटफॉर्म STLA मीडियम पर आधारित होगी। इसके साथ ही कंपनी इस प्लेटफॉर्म के जरिए इस कार को नया डिजाइन भी देगी। न्यू जनरेशन के कंपास और सिट्रोएन मॉडल भी इसी STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। नया प्लेटफॉर्म मॉड्यूलर और स्केलेबल है जबकि इसमें प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भी होंगे। यह कार किफायती बैटरी से बनाई जाएगी।
जरूर पढे : ‘पैसावसूल’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में एंट्री; 5 साल की वारंटी मिलेगी मुफ्त
फिलहाल कंपनी ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमतों के बारे में कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन संभावना है कि कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को 20 से 25 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। यह कार 2024 के आखिर तक मार्केट में आ सकती है। लॉन्च के बाद यह कार टाटा नेक्सॉन, जीप कंपास और BYD Atto 3 जैसी कारों को टक्कर देगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )