honda livo : होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने देश में होंडा लिवो 110 को 78,500 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। होंडा लिवो 110 दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। होंडा लिवो को नए रिअल ड्रायव्हिंग इमिशन नॉर्म्स और अपडेटेड इंजिन के साथ लाँच किया है। इसमें अब एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक के साथ OBD2 अनुरूप 110cc PGM-FI पेट्रोल इंजन दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि, यह अब पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगा। डिजाइन के मामले में ये पुराने मॉडल जैसा ही हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर अपडेटेड ग्राफिक्स दिए हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसके साथ कंपनी 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है। इसे 3 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक कलर शामिल है।
जरूर पढे : इससे सस्ता कुछ नहीं; सिर्फ 54,780 रुपये में मिल रहा है 80km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसके फ्रंट में 18 इंच के अलॉय व्हील और टेलिस्कोपिक फॉर्क्स हैं और रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन है। दोनों पहिए ड्रम ब्रेक के साथ आते हैं जबकि टॉप वेरिएंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। नई लिवो में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें एक इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप और एक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
ये भी पढे : Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का टीजर रिलीज; जल्द ही होगी मार्केट में लॉन्च
होंडा लिवो 110cc OBD2 अनुरूप इंजन के साथ आती है। यह इंजन 8.67bhp और 9.30Nm का आउटपुट देता है। इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट एसीजी तकनीक है। इसमें मिलने वाली प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) तकनीक से बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और माइलेज भी बेहतर होगा। इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। होंडा लिवो 110 के कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये एक्स-शोरूम है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपयेएक्स-शोरूम है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )