renault kwid electric car price : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कई लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच कर रहे है। मार्केट में कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं। साथ ही कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च कर रही हैं। लेकिन इन कारों की कीमत ज्यादा होने के कारण सामान्य ग्राहक इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पाते। ऐसे में अब रेनॉल्ट इंडिया अगले साल देश के मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है ,जो की बजट इलेक्ट्रिक कार होगी। रेनॉल्ट की क्विड ईवी अगले साल भारत में लॉन्च होगी और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।
ये भी पढे : Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का टीजर रिलीज; जल्द ही होगी मार्केट में लॉन्च
यह सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Tiago EV, Citroen eC3 और MG Comet को टक्कर देगी। एक बार चार्ज करने पर यह 300 किमी तक की रेंज देगी। उम्मीद है कि क्विड ईवी का डिजाईन यहां बेची जाने वाली मौजूदा क्विड से अलग होगा। इसमें नई तरह की ग्रिल और बंपर लाइट होगी। रेनॉल्ट क्विड भारत की सबसे सस्ती हैचबैक कारों में से एक है और अब सबसे सस्ती हैचबैक कार क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही मार्केट में लाँच होगा।
जरूर पढे : बजाज की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है 22 हजार का भारी डिस्काउंट; जाने नई कीमत
अन्य मार्केट में बेची जाने वाली क्विड ईवी आईसीई कार को बदलने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जैसे की पीछे की ओर स्थित ईंधन टैंक को हटा दिया गया है और सस्पेंशन में भी बदलाव किए गए हैं। यूरोप में बेची जानेवाली Kwid EV 26.8kWh बैटरी पैक के साथ आती है जो 44hp पावर और 125Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 295 किमी तक रेंज देती है। लेकिन भारतीय मार्केट के लिए भिन्न विशेषताएँ होने की संभावना है। रेनॉल्ट-निसान साझेदारी में अगले दो से तीन साल में भारतीय मार्केट के लिए बड़ी योजना बनाई हैं जिसके तहत कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )