fidato evtech loader : पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों के कारण देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी बढ़ गई है। सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी अब ग्राहक बडी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए बडी बडी दिग्गज वाहन निर्माता कम्पनियों के साथ साथ नई स्टार्टअप कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन लाँच कर रही है। इसी के चलते नई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव कंपनी फिडाटो एवटेक ने भारत में नया क्लासिक लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर फिडाटो इवटेक लोडर लॉन्च किया है।
ये भी पढे : देश की सबसे सस्ती कार आ रही है इलेक्ट्रिक में; टाटा टियागो और एमजी कॉमेट की होगी छुट्टी
फिडाटो इवटेक लोडर इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.44kwh लिथियम आयन बैटरी पैक सेटअप के साथ बेहतर परफॉर्मेंस वाले ब्रशलेस डीसी हब मोटर के साथ आता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 74 किमी की रेंज देता है। टर्बो चार्जर से बैटरी को 3-4 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। फिडाटो एवटेक लोडर 55 किमी की टॉप स्पीड के साथ आता है। यह 2 कलर ऑप्शन्स ब्लैक और रेड में उपलब्ध है।
फ़िडाटो एवटेक लॉडर में सिंगल सीट के पीछे एक अतिरिक्त सामान रैक है। इसमें 10 इंच के पहिये, पीछे की ओर फुटपेग और एक छोटा एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक है। फिडाटो इवटेक लॉडर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल-साइडेड कॉइल स्प्रिंग्स का सस्पेंशन कॉम्बिनेशन है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
इसकी कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 85,780 की एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया है। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आपको ईएमआई सुविधा भी दे रही है। जिसके तहत आप हर महीने ₹2,507 की आसान किश्त पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )