top 5 scooters in india : भारत में दोपहिया वाहनों का मार्केट दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। देश में स्कूटरों का एक अलग ही क्रेज है। इसीलिए पिछले कुछ सालों में स्कूटरों की बिक्री बढ़ गई है। महिला हो या पुरुष दोनों ही स्कूटर चलाना पसंद करते है। स्कूटर को भीड़-भाड़ वाले रास्ते पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। साथ ही स्कूटर में काफी जगह होने से सामान रखने में भी आसानी होती है। भारत में इस समय टू-व्हीलर सेक्टर में स्कूटरों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। इसमें 100 सीसी से लेकर 150 सीसी तक के कई बेहतरीन स्कूटर हैं और ये अलग-अलग प्राइस रेंज और अलग-अलग स्पेसिफिकेशन में उपलब्ध हैं। अगर आप भी स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको किफायती कीमत पर मिलने वाले बेहतरीन पेट्रोल स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये भी पढे : अब बाइक खुद बताएगी सर्विसिंग का सही समय; Honda ने लॉन्च की Platina जितना माइलेज देनेवाली बाईक
- डेस्टिनी प्राइम : यह देश का सबसे किफायती 125cc स्कूटर है, जिसकी शुरुआती कीमत 71,499 रुपये है। 125cc सेगमेंट में हीरो डेस्टिनी प्राइम कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर 124.6 क्षमता का इंजन दिया है और यह इंजन 9.1 PS पावर और 10.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में हीरो कनेक्ट, सिग्नेचर एलईडी गाइड लैंप, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट, ऑलवेज हेडलैंप, डिजिटल एनालॉग कॉम्बो मीटर कंसोल, सिग्नेचर टेल लैंप, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स है।
- होंडा डियो : इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 70,211 रुपये से 77,712 रुपये तक खर्च करने होंगे। इस स्कूटर में कंपनी ने 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह एयर कूल्ड इंजन 7.76 PS की पावर और 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 59.5 किलोमीटर का माइलेज देता है। यह एक पूर्ण डिजिटल मीटर प्रदान करता है, जिसमें ट्रिप, वॉच, साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्मार्ट की और बैटरी इंडिकेटर, ईसीओ इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर भी शामिल हैं।
- हीरो प्लेज़र+ : यह एक 110cc स्कूटर है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 70,338 रुपये से शुरू होती हैं, और रेंज-टॉपिंग Xtec वेरिएंट की कीमत 82,238 रुपये तक जाती हैं। इसमें एक एलईडी हेडलाइट और जियो-फेंसिंग, लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
- हीरो ज़ूम : स्कूटर में BS6 कंप्लायंट 110cc इंजन है। यह इंजन 7250 आरपीएम पर 8.05 बीएचपी का पावर और 5750 आरपीएम पर 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है। ज़ूम स्कूटर में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ की सुविधा है। इसकी कीमत 70,184 रुपये से शुरू होती हैं और 78,517 रुपये तक जाती हैं।
- टीवीएस स्कूटी पेप : टीवीएस स्कूटी पेप में एक मामूली 87.8cc मोटर है जो 5.4hp और 6.5Nm टॉर्क जनरेट करती है, और इसने पिछले 25 साल से अधिक समय से मार्केट में अपना अस्तित्व बनाये रखा है। टीवीएस स्कूटी पेप की कीमत 65,514 रुपयेसे 68,414 रुपये तक है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )