hero glamour 125 : हीरो मोटोकॉर्प दुनिया के सबसे बडी दोपहिया कंपनीयों में से एक है। कंपनी ने अब तक कई नई बाइक लॉन्च की है। हीरो की सभी बाइक्स को ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। भारतीय मार्केट में हीरो की गाडियों का काफी क्रेज है। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में नई अपडेटेड 125cc ग्लैमर लॉन्च की है। हीरो ग्लैमर का नया मॉडल अड्वान्स तकनीक के साथ आकर्षक डिज़ाइन में पेश किया गया है। यह बाइक दो वैरिएंट ड्रम और डिस्क में लॉन्च की गई है। नई ग्लैमर के ड्रम वेरिएंट की कीमत 82,348 रूपये एक्स-शोरूम और डिस्क वैरिएंट की कीमत 86,348 रूपये एक्स-शोरूम है। हीरो मोटोकॉर्प इस महीने 29 अगस्त को देश में करिज्मा एक्सएमआर लॉन्च करनेवाली है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
2023 हीरो ग्लैमर 125cc 3 रंग ऑप्शन्स में उपलब्ध है जिसमें ब्लेज़िंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक शामिल हैं। बाइक में OBD2 और E20 कंप्लायंट 125cc इंजन है, जो 7500rpm पर 7.97kW की पावर और 6000rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दावा है कि यह बाइक 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ये भी पढे : Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का टीजर रिलीज; जल्द ही होगी मार्केट में लॉन्च
नई हीरो ग्लैमर 125 में एक नया पूर्ण डिजिटल कंसोल, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम पेश किया गया है। इस बाइक की राइडर सीट की ऊंचाई 8 मिमी और पिछली सीट की ऊंचाई 17 मिमी कम कर दी गई है। नई हीरो ग्लैमर बाइक मार्केट में होंडा शाइन 125 को टक्कर देगी जिसमें 124.6cc BS6 इंजन है। इसकी कीमत 78,690 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )