TVS Apache 310 : पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण स्पोर्ट बाइक का क्रेज कुछ कम होता नजर आ रहा है। लेकिन पिछले 5 सालों की तुलना में स्पोर्ट बाइक की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। अब बाजार में कई स्पोर्ट्स बाइक्स लॉन्च हो रही हैं। ऐसे में अब टीवीएस ने इस स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में एक शानदार बाइक लॉन्च की है। अपाचे ३१० (TVS Apache 310) स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में एक बेहतरीन बाइक है, जोजल्द ही लौंच होगा। अब इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
TVS Apache 310 इस बाइक को डिजाइन करने के लिए टीवीएस और बीएमडब्ल्यू एक साथ आए हैं। अभी तक अपाचे के हर मॉडल को काफी पसंद किया गया है। अब यह नई अपाचे 310 हाईटेक फीचर्स और पावर से लैस है। इसमें नेव्हिगेशन असिस्ट, राइड अॅनालिटिक्स, कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन्स, SmartXonnect कनेक्टिविटी जैसी कई तकनीकी सुविधाएं दी गई हैं।
ये भी पढे : Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का टीजर रिलीज; जल्द ही होगी मार्केट में लॉन्च
312.2cc इंजन के साथ आने वाली यह दमदार बाइक स्पोर्ट, ट्रैक, अर्बन और रेन जैसे 4 राइडिंग मोड प्रदान करती है। मोड का सही इस्तेमाल स्पोर्टी बाइक होने के बावजूद अच्छा माइलेज दे सकता है। जबूत क्रीज, रियर-सेट फुटपेग, स्लीक डुअल एलईडी हेडलैंप, ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल-लाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक की वजह से इस बाईक का लुक बेहद स्टाइलिश है, जिसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं। नई TVS Apache 310 का मुकाबला KTM 390 Duke, Honda CB300R से होगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )