kia ray price : दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक रेंज का विस्तार करते हुए एक इलेक्ट्रिक और कार जोड़ी है। कंपनी ने अपनी नई मिनी इलेक्ट्रिक कार Kia Ray EV को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। यह कंपनी की लाइनअप में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है। इस नई इलेक्ट्रिक कार की ऑफिशिअल बुकिंग भी शुरू हो गई है। Kia Ray इलेक्ट्रिक कार मुख्य रूप से शहरी ड्राइविंग को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल वेरिएंट के समान है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 17.27 लाख रुपये है। यह कार उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम कीमत में एंट्री लेवल मिनी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं। इस कार कुल 6 रंगों में पेश किया गया है। इसमें नया स्मोक ब्लू कलर ऑप्शन भी है। इसके अलावा कंपनी ने इंटीरियर में लाइट ग्रे और ब्लॅक कलर के ऑप्शन्स दिए हैं। कार के केबिन में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
ये भी पढे : मारुति सुजुकी की जबरदस्त ऑफर! बिना किसी डाउनपेमेंट घर लाए ‘ये’ लोकप्रिय कार
इसके अलावा कॉलम स्टाइल इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर, फ्लैट फोल्डिंग सीट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। फ्लैट फोल्डिंग सीटें दी गई हैं, इससे समय के साथ केबिन में जगह भी बढ़ सकती है। इस कार की लंबाई- 3,595 मिमी, चौड़ाई- 1,595 मिमी, ऊंचाई- 1,710 मिमी और व्हीलबेस- 2,520 मिमी है।
किआ रे ईवी 32.2 kWh LFP लिथियम फेरोफॉस्फेट बैटरी के साथ आती है। इसमें 64.3 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 86 एचपी का पावर आउटपुट और 147 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि, यह कार सिंगल चार्ज में 205 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यह कार 12 सितंबर को बिक्री के लिए लॉन्च की जाएगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )