Royal Enfield Guerrilla 450 : इस समय रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की अच्छी डिमांड हो रही है। रॉयल एनफील्ड कंपनी की कारें लगातार अपडेट और बदलाव के कारण लोगों की अपेक्षा के अनुरूप हमेशा मांग में रहती हैं। खास बात यह है कि रॉयल एनफील्ड कंपनी ने आज तक अपनी किसी भी बाइक पर कोई ऑफर नहीं दिया है। हमेशा से प्रीमियम ग्राहक रही रॉयल एनफील्ड एक नई बाइक लॉन्च कर रही है। कंपनी के पास 350cc, 450cc, 500cc और इससे भी ज्यादा पावरफुल बाइक हैं। इसी तरह अब कंपनी ने एक और नाम ट्रेडमार्क किया है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
कंपनी की ओर से रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) नाम से रजिस्टर किया गया है और अब यह बाइक जल्द ही आ सकती है। कंपनी ने यह नाम क्यों रजिस्टर कराया जबकि 450cc सेगमेंट में पहले से ही कंपनी की बाईक उपलब्ध थीं? ये सवाल हमारे भी मन में है।
ये भी पढे : टाटा ने इलेक्ट्रिक व्हेइकल्स के लिये लॉन्च नया ब्रांड; यहां सिर्फ EVs मिलेंगी
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 जैसा कि नाम से पता चलता है, इसका उपयोग हिमालयन 450K रोडस्टर के स्क्रैम्बलर डेरिवेटिव के लिए किया जा सकता है। हालांकि, अगर कंपनी इस बाइक को रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 नाम से लॉन्च करती है तो यह बुलेट फैन्स के लिए अच्छी खबर हो सकती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )