hyundai i20 facelift : हुंडई मोटर इंडिया कंपनी इस समय देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। ऐसे में कंपनी मार्केट में एक नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई ने इस मई में ग्लोबल स्तर पर i20 फेसलिफ्ट की शुरुआत की और अब ठीक चार महीने बाद हुंडई इंडिया ने अपडेटेड हैचबैक के लॉन्च का संकेत देते हुए एक टीज़र जारी किया है। हुंडई i20 को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस कार को नए अपडेट के साथ मार्केट में पेश करनेवाली है।
जारी किये गये टीज़र में इसके फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैम्प्स में कुछ बदलाव दिखाए गए हैं, जिनमें अब एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी मिलती हैं। इसके अलावा हुंडई लोगो को ग्रिल से बोनट के बेस तक पुनः स्थापित किया जाएगा, और इसे एक नया 2डी डिज़ाइन भी मिलेगा। पीछे के तराफ एक फॉक्स रियर डिफ्यूज़र, रिपोज्ड रिफ्लेक्टर और रियर बम्पर के लिए डुअल-टोन फिनिश है। हुंडई i20 में कुछ नए पेंट शेड्स के साथ अलॉय व्हील्स का नया सेट भी मिल सकता है। हुंडई i20 के भारत-स्पेक मॉडल का डिज़ाइन यूरोप-स्पेक i20 फेसलिफ्ट से प्रेरित होने की संभावना है। इसके इंटीरियर डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
नई i20 हैचबैक में डैशकैम जैसे फीचर अपडेट और अॅम्बियंट लाइटिंग सिस्टम, छह एयरबैग मिल सकता है। नई 2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। यूरोप में i20 में ADAS सुविधा भी मिलती हैं, इसलिए यह भारत के लिए भी संभव हो सकता है। इसके बाद, यह ADAS सुविधा के साथ आनेवाली देश की एकमात्र हैचबैक बन जाएगी।
ये भी पढे : इलेक्ट्रिक कार को बार बार चार्ज करने की टेंशन हुई खत्म; आ गई दुनिया की पहली सुपरफास्ट बैटरी
नई Hyundai i20 में पावरट्रेन में कोई भी बदलावं नहीं होगा। इसमें 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन जो 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन्स मिलेंगे। लाँन्च होने पर यह कार मार्केट में Tata Altroz को टक्कर देगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )