Viertric Mist electric scooter price : देश में पिछले कुछ दिनों में ईंधन की कीमते बढ़ने के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ गई है। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनीयों के साथ साथ नई इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनीयां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश की है। ऐसी ही एक स्टार्टअप कंपनी विएरट्रिक मोटर्स ने भारत में नया क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर मिस्ट लॉन्च किया है। विएरट्रिक मिस्ट विएरट्रिक मोटर्स लाइनअप का नया मिड-रेंज मिड-स्पीड क्लासिक रेट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
विएट्रिक मिस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एलईडी हेडलाइट सेटअप, स्टाइलिस्ट दिखने वाले एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स), एलईडी टर्न इंडिकेटर लाइट, आकर्षक दिखने वाले एलईडी टेललाइट के साथ आता है। विएरट्रिक मिस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V/26Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक सेटअप के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी चार्ज में 60-70 किमी की रेंज देने में सक्षम है। बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे का समय लगता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55km प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है।
ये भी पढे : इलेक्ट्रिक कार को बार बार चार्ज करने की टेंशन हुई खत्म; आ गई दुनिया की पहली सुपरफास्ट बैटरी
फीचर्स की बात करें तो विएरट्रिक मिस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, थेफ्ट अलार्म सिस्टम और स्मार्ट लाइटिंग की लेस ऑन-ऑफ ऑप्शन और स्मार्ट कंट्रोलर सिस्टम आरामदायक सीट, पैसेंजर बैकरेस्ट, पैसेंजर फुटरेस्ट, स्टाइलिस्ट अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक सेटअप और रियर एंड व्हील पर ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ आता है।
विएट्रिक मिस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 77,800 रुपये एक्सशोरूम है। अगर आपके पास एकसाथ इतने पैसे नहीं है तो इसे आप ईएमआई के जरिए खरीद सकते है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )