hyundai venue : हुंडई इंडिया ने देश में 2023 वेन्यू और वेन्यू एन लाइन लॉन्च की है। 2023 हुंडई वेन्यू ADAS तकनीक के साथ आनेवाली सेगमेंट की पहली कार बन गई है। हुंडई वेन्यू ADAS के साथ भारत की सबसे किफायती SUV बन गई है। नए अड्वान्स ड्राइवर असिस्टंस सिस्टम से सुसज्जित मॉडल ग्राहकों को बेहतर ड्राइविंग, और सुरक्षा प्रदान करते हैं। ADAS के साथ Hyundai Venue S(O) MT की कीमत 10.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि हुंडई वेन्यू एन लाइन N6 MT की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ADAS पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल सहित सभी इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
जरूर पढे : साइकिल है या इलेक्ट्रिक स्कूटर? सिंगल चार्ज में देती है 350 किमी की ड्राइविंग रेंज
हुंडई ने वेन्यू को ADAS – एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश किया है, जो फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है। हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन-लाइन को अब एक नए पावरट्रेन के साथ भी पेश किया गया है जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन है। नया पावरट्रेन वेन्यू के लिए S(O) और SX(O) और वेन्यू N-लाइन के लिए N6 और N8 वेरिएंट पर पेश किया गया है। यह इंजन 6000 rpm पर 120 ps पावर और 1500 – 4000 rpm पर 172 NM टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-MT या 7-DCT गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढे : इस स्कूटर में पेट्रोल+इलेक्ट्रिक दोनों भी मिलेगा; अब आयेगा डबल मजा सिर्फ ₹6000 में
मार्केट में वेन्यू नई टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर को टक्कर टक्कर देती है। कंपनी अब ADAS तकनीक के साथ 5 मॉडल पेश करती है, जिनमें आयोनिक 5, टक्सन, वर्ना, वेन्यू और वेन्यू एन लाइन शामिल हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )