lightyear 0 : पेट्रोल-डीजल की कीमत से लोगों की जेब पर महंगाई की मार पड़ रही है. इसके बाद लोगों ने विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना पसंद किया है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद पेट्रोल भराने की टेंशन तो खत्म हो जाती है लेकिन वाहनों को चार्ज करने की परेशानी बढ़ जाती है। अब चार्जिंग का झंझट भी खत्म हो जाएगा। क्योंकि पहली और एकमात्र सोलर पैनल कार पेश की गई है।
इस कार के भारत में लॉन्च होते ही आपकी पेट्रोल भरवाने और चार्जिंग दोनों की टेंशन खत्म हो जाएगी। इस कार का नाम Lightyear 0 न्यू कार है और इस कार को खरीदने के बाद फ्यूल या चार्जिंग पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। इस कार के सोलर पैनल हमेशा सक्रिय रहते हैं। जब हम यात्रा कर रहे होंगे तब भी पैनल सक्रिय रहेंगे। सोलर पैनल वाली इलेक्ट्रिक कारें बहुत अलग तरीके से चार्ज होती हैं।
ये भी पढे : Apache RTR 310 हुई लॉन्च; TVS की शानदार स्पोर्ट्स बाइक मचायेगी तहलका
सोलर पैनल सूर्य से ऊर्जा लेते हैं और उस ऊर्जा को कार में लगी इलेक्ट्रिक बैटरी में भेजते हैं और फिर कार चलने लगती है। यह बैटरी अच्छे से स्टोरेज रखती है जिससे भारी बारिश में भी हम इस कार को लंबी दूरी तक चला सकते हैं। इस कार में 54 वर्ग फीट के पेटेंटेड डबल कवर सोलर पैनल लगे हैं। सामान्य तौर पर यह टैक्स सिंगल चार्ज पर 70 किलोमीटर का माइलेज देता है। तो आप एक साल में लगभग 11000 किमी की यात्रा कर सकते हैं।
जरूर पढे : 0 रुपये में घर लाए मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार; देती है 34 किमी का माइलेज
इस lightyear 0 कार में कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने अभी इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है। इस कार में सुरक्षा संबंधी कई फीचर्स दिए गए हैं। अगर यह कार बाजार में सफल हो जाती है तो पेट्रोल-डीजल-इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी कम हो सकती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )