ola investors : ओला कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अग्रणी है। सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी के तौर पर ओला का नाम हमेशा चर्चा में रहता है। ओला कंपनी के स्कूटर अपनी अच्छी रेंज, मजबूत बॉडी, हाईटेक फीचर्स और कम कीमत के कारण अच्छी डिमांड में हैं। साथ ही ओला कंपनी ने समय-समय पर अपने स्कूटरों में कई बदलाव किए, जिससे इसकी लोकप्रियता बनी रही।
ये भी पढे : Apache RTR 310 हुई लॉन्च; TVS की शानदार स्पोर्ट्स बाइक मचायेगी तहलका
अब इस कंपनी में एक और बड़ी निवेशक कंपनी ने पैसा लगाया है। लगातार मिल रही सफलता के कारण ओला कंपनी को हर बार भारी निवेश प्राप्त हुआ है। अब सिंगापुर स्थित कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक कंपनी में 1,164 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसी बीच कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है। (ola investors)
जरूर पढे : 0 रुपये में घर लाए मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार; देती है 34 किमी का माइलेज
अहम खबर ये है कि, अगले कुछ दिनों में ओला कंपनी का आईपीओ भी आने वाला है। इस निवेश के बाद कंपनी की वैल्यू 5.4 अरब डॉलर हो गई है। भावेश अग्रवाल की ओला कंपनी में जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने भी निवेश किया है। ओला कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार जैसे कई सेगमेंट में नजर आएगी। अब इस ओला कंपनी के फौंडर भावेश अग्रवाल की नेटवर्थ 11,700 करोड रुपये हो गयी है। इसके बाद भी कंपनी ने अच्छे से परफोर्म किया तो इन्वेस्टमेंट बढ जायेगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )