Kawasaki Ninja ZX-4R 399cc : जापानी सुपर बाइक निर्माता Kawasaki ने अपनी बहुप्रतीक्षित के Kawasaki Ninja ZX-4R लॉन्च के साथ भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में तहलका मचा दिया हैं। इस लेख में हम इस गाडी की विशिष्टता और इसकी कीमत पर चर्चा करने वाले है।
जबरदस्त पावर: Kawasaki Ninja ZX-4R 399cc लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-चार इंजन के साथ आता है। जिससे यह पॉवरफूल 14,500rpm पर पहुँच जाती है। इसका टोर्क 39Nm पर बैठता है, जो हाल ही में लॉन्च किए गए KTM 390 ड्यूक के सामान है।
ये भी पढे : 140 KM की रेंज और किमत भी बजेट में; अब आयेगा असली मजा
भारत में ZX-4R काबेस मॉडल ही उपलब्ध होगा। क्योंकि इसका टॉप मॉडल ZX-4RR भारतीय लाइनअप का हिस्सा नहीं हैं। फिर भी, बेस मॉडल टॉप मॉडल से कुछ कम नही है। इसमें एक मजबूत ट्रेलिस फ्रेम है जो एक मोनोशॉक पर सस्पेंशन साथ आती है। ब्रेकिंग ड्यूल 290 मिमी डिस्क है, जो चार-पिस्टन रेडियल कैलिपर्स से लैस है। पीछे की तरफ, आपको 220 मिमी डिस्क मिलेगी। सुरक्षा के लिहाज से यह डुअल-चैनल ABS के साथ उपलब्ध है।
जरूर पढे : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की OLA की बोलती बंद; बुलेट जितनी है पॉवरफुल
Kawasaki Ninja ZX-4R सवारों को चार प्रीसेट राइडिंग मोड्स प्रदान करती है। इसमें स्पोर्ट, रोड, रेन और एक राइडर मोड दिए है। अगर आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते है तो यह बाईक आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। कीमत की बात करे तो 8 लाख 49 हजार से शुरू होगी। जिससे यह प्रीमियम सेगमेंट में शामिल हो जाती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )